स्व.धनीराम काला की 124वीं जयंती पर विद्यालय एवं रेलवे स्टेशन परिसर में पौधारोपण एवं सेवा कार्य कर दी श्रधांजलि

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
स्व. धनीराम काला की 124वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, अशोक नगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर एवं ढ़डेरा रेलवे स्टेशन के खाली मैदान में स्कूली शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 100 पेड़ लगाए गए। पौधारोपण में नीम, बरगद, अमरूद, जामुन, पीपली, बहेड़ा, कनेर, मौलसिरी एवं अमलतास जैसे पर्यावरण हितैषी पौधों को शामिल किया गया।विद्यालय के प्रबंधक हर्ष प्रकाश काला ने कहा, “मुझे अपनी माता की मृत्यु के 50 वर्ष और पिताजी की मृत्यु के 27 वर्ष होने के बावजूद उनकी उपस्थिति का आभास मिलता है। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए मैं लगातार रुड़की शहर से लेकर देहरादून, कोटद्वार तक हजारों पेड़ लगाता रहा हूं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।”उन्होंने बताया कि यह अभियान हरेला पर्व के एक सप्ताह बाद तक लगातार जारी रहेगा, साथ ही पौधों की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए सभी शिक्षक व छात्र संकल्पबद्ध हैं।इस अवसर पर ढ़डेरा रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों को भोजन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम काला, उप-प्रधानाचार्य डॉ. विनीत काला, प्रबंधन समिति सदस्या मंजू काला सहित शिक्षकगण रवि शंकर, रोहित कुमार, रश्मि भण्डारी, प्रिया, अनुमोल सिंह, रश्मि रावत, हिमानी, भुवनेश्वरी, रश्मि रौतेला, आकांक्षा रावत, चन्दा, रीना रावत, मीरा कार्की, अनीशा, प्रमोद, निक्की, मोंटी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।