मंगलौर – काजी निज़ामुद्दीन का धामी सरकार पर हमला:”जनता अब गुमराह नहीं होगी”

मंगलोर, उत्तराखंड
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने एक बार फिर उत्तराखंड की धामी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नए-नए नियम बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और वह ऐसे हथकंडों में नहीं आने वाली।
बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक निजामुद्दीन ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के फैसले ले रही है। बिजली, पानी, सड़क, हॉस्पिटल और कॉलेज जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में सरकार असफल रही है और ध्यान भटकाने के लिए ऐसे फरमान जारी किए जा रहे हैं।”
वहीं मुज़फ्फरनगर में हाल में हुई एक घटना को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक रेस्टोरेंट में प्राइवेट संगठन से जुड़े लोगों ने वहां काम करने वाले कर्मचारी की पैंट उतरवाकर शर्मनाक हरकत की। उन्होंने इसे एक आपराधिक कृत्य बताया और मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। “ऐसे लोगों को कभी भी बख्शा नहीं जाना चाहिए,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।