एचआरडीए ने पाँच अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोज़र,कार्यवाही से कॉलोनी काटने वालो में मचा हड़कम्प

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की/भगवानपुर/नारसन) हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है भगवानपुर व नारसन क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जारी पांच कालोनियों की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया ।एचआरडीए की ओर से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद प्राधिकरण की एक टीम भगवानपुर पहुंची टीम ने भगवानपुर के सिरचंदी में 5 बीघा खेतीहर भूमि पर कॉलोनी के लिए की गई प्लाटिंग की जानकारी ली लेकिन भूमि स्वामी दस्तावेज नही दिखा पाया। इस पर टीम ने चारदिवारी को ध्वस्त कर दिया साथ ही नोटिस भी जारी किया है। इसके बाद टीम ने चूड़ीवाला में 7 बीघा भूमि पर की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर इसे भी ढहा दिया । साथ ही खानपुर रोड पर भी दो बीघा भूमि पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया ।रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के एई डी एस रावत ने कहा अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है अगर बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
डी.एस.रावत ने बताया आज दिनांक 02/06/2025 को राकिब सिरचंदी तहसील भगवानपुर में 4 से 5 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया इसके बाद बाबू व सचिन की ग्राम नारसन बार्डर के पास तहसील रुड़की में चल रही लगभग 30 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया । वही बी एस एन एल ऑफिस के सामने गुरुकुल नारसन तहसील रुड़की में चल रही स्वीकृत ले आउट से किए गए भिन्न अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया
इसके बाद प्राधिकरण की टीम मक्सूद/भूरा चिडियाला रोड नियर सरवन की प्लोटिन्ग तहसील भगवानपुर में पहुँची जहां 5 से 7 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया कार्यवाही जारी रखते हुए सुभाष की खानपुर रोड सत्यवीर सैनी के बगल मे तहसील भगवानपुर में 1 से 2 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा ध्वस्त किया गया।