उतराखंड किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार व अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप,आक्रोशित किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) उत्तराखंड किसान मोर्चा ने विभिन मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में धरना दिया।
उन्होंन भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन व अधिकारियों पर किसानों का शौषण करने के गंभीर आरोप लगाये साथ ही बिजली विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया वहीं गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा भी वक्ताओं ने उठाया
तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा रहा है इकबालपुर शुगर मिल का बकाया भुगतान 6 साल से नहीं मिला। उन्होंने कहा रुड़की तहसील एवं अन्य तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है विजिलेंस लगातार रिश्वतखोर कानूनगो व लेखपालो को पकड़कर कार्यवाही कर रही है किसानों को लूटा जा रहा है और आधिकारियों ने आंखें बन्द कर रखी है नीचे से ऊपर तक किसानों का शोषण किया जा रहा रहा है। जिसको लेकर किसानों को एकजुट होकर बड़े आन्दोलन को तैयार होना पड़ेगा। युवा किसान नेता समीर आलम ने कहा किसानों का शौषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा किसानों का हक दिलाने के लिये अगर आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ी तो वो उससे भी पीछे नही हटेंगे। समीर आलम ने कहा भ्रष्टाचार चरम पर है कर्मचारियों पर आये दिन विजिलेंस के छापे लग रहे यह भ्रष्टाचार जल्द ही खत्म होना चाहिये उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी धरना जारी रहेगा ।धरने में चौधरी धर्मवीर प्रधान,चौधरी सुरेंद्र नंबरदार, चौधरी महकार सिंह, मोहम्मद आजम,आकिल राजपाल सिंह,धर्मेंद्र सिंह, अब्दुल हसन,पवन त्यागी, सीताराम सैनी,वीरेन्द्र सैनी, अपिल हैनी,मोहम्मद जाफर, आशिक सैनी,सरवर अली, बिजेन्द्र सिंह,अकरम अली, राजकुमार,अनेश कुमार,सतबीर प्रधान,दुष्यन्त,अधीर, पवन कुमार,राव नवनहार,राव कामिल, आदि मौजूद रहे।