September 13, 2025

पूर्व मेयर गौरव गोयल ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)।कन्या पाठशाला माध्यमिक विद्यालय,गणेशपुर में मेधावी छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।

परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व मेयर गौरव गोयल ने उनकी सफलता का उनकी सफलता का श्रेय शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन,छात्राओं की कड़ी लग्न तथा अभिभावकों के सहयोग को देते हुए कहा कि जिन छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई में उच्च अंक प्राप्त किए हैं,उससे उनके विद्यालय का ही नहीं,बल्कि उनके अभिभावकों तथा क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है।उन्होंने कहा कि विद्यालय में जहां छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं,वहीं विद्यालय का उद्देश्य केवल अंक नहीं बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास तथा मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देना है,इसके लिए विद्यालय का समस्त स्टाफ भी बधाई के पात्र हैं।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन बालिकाओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में उच्च प्राप्त किए हैं,वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़े,वहीं उन्होंने कहा कि जो छात्राएं परीक्षा परिणाम में पीछे रह गई है वह आने वाले समय को बेहतर बनाने के लिए और कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें,ताकि वह भी अगले वर्ष अपने विद्यालय को टॉप कर अपनी शिक्षिकाओं एवं परिजनों का नाम रौशन करें।प्रधानाध्यापक श्रीमती सरिता ने बताया कि हाई स्कूल व इंटर की जिन छात्राओं ने इस विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन किया उनका स्थान जनपद में प्रथम तथा उत्तराखंड में सातवें स्थान पर रहा है।उन्होंने पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने पर उनका आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रबंधक सुंदरलाल,सत्येंद्र तोमर,अध्यापिका विजयलक्ष्मी,शेफाली शर्मा,शालिनी गुप्ता,पूनम वर्मा,मीनाक्षी पूजा,बबीता,छवि,नीतू शर्मा,स्वाति सैनी,अंजलि,अंशु,मीनाक्षी व सोनाक्षी आदि मौजूद रहीं।संचालन शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया।अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

*हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की इन छात्राओं को किया गया सम्मानित*
वर्णिका आर्य,योगिता नेगी,गंगा रानी,खुशी,स्वाती,श्रद्धा रौनक,रिया,अनुष्का,विनीता,माही व जीनत  ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!