September 13, 2025

आर्य समाज द्वारा शहीद स्मारक पर स्वाधीनता दिवस पर किया गया शहीदों को याद*

*(दिलशाद खान)(knews18)*

(न्यूज़ रूडकी) आज आर्य समाज नंद विहार रुड़की एवं शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वटवृक्ष सुनहरा रोड रुड़की पर 10 मई 1857 मेरठ के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए वीर वीरांगनाओ के बलिदान दिवस क्रांति दिवस एवं आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि यज्ञ पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन से आचार्या डॉ करूणा आर्या के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें यज्ञमान विक्रम सिंह सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट शशि सैनी एवं इंजीनियर अनुप सिंह सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी रचना सैनी रही।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन आर्य समाज नंद विहार के प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात ओम ध्वजारोहण मानपाल सिंह राठी पूर्व प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड नवीन जैन ,राकेश सैनी एडीशनल जनरल रक्षा विभाग स्वामी ओमानंद , देशबंधु सैनी राजीव जायसवाल , मास्टर सोमपाल , हरफुल सिंह राठी उर्मिला राठी ,सौ सिंह सैनी ऋषिपाल सैनी आर्य समाज निजाम पुर द्वारा किया गया।
तत्पश्चात आर्य समाज के भजनोपदेशको कुमारी मनिता आर्या चेतराम , टेकचंद गौतम द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।


उसके पश्चात आर्य समाज की विदुषी विद्वान एवं आज के यज्ञ की ब्रह्मा डॉ करूणा आर्या द्वारा 1857 क्रांति व उस समय के क्रांतिकारीयो द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए विद्रोह के विषय पर प्रकाश डाला। रानी लक्ष्मीबाई नाना साहब मंगल पांडे तथा उस समय के अन्य सभी क्रांतिकारीयो के योगदान को स्मरण किया।
आर्य समाज के विद्वान आचार्य पवनवीर जी द्वारा शहीदों के बलिदान एवं उनके संघर्ष को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदु बाला , नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच मास्टर यशवीर सिंह , जगपाल सिंह , मन्नाखेडी पवन , सौ सिंह सैनी , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह , भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी,रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,पप्पू कश्यप , रश्मि चौधरी , नवीन जैन , पवन योगाचार्य ,अनुज सैनी, विरेन्द्र सिंह सैनी , कैप्टन नरेंद्र सैनी , सोनिया सैनी ,संगिता सैनी, श्रीमती सरोज बाला आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!