September 13, 2025

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कुमारी वर्णिका को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

(दिलशाद खान)(knews18)

(न्यूज़ रूडकी ) रुड़की कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा कुमारी वर्णिका आर्य ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कुमारी वर्णिका को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “छात्राओं की इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं, बल्कि यह बेटियों के प्रति सोच को भी सशक्त करती हैं। वर्णिका जैसी छात्राएं राष्ट्र की नई दिशा तय करेंगी।”

रुड़की मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने अपने संबोधन में वर्णिका की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह सफलता केवल एक छात्रा की नहीं, बल्कि समस्त क्षेत्र की है। इस विद्यालय की शिक्षण परंपरा व गुणवत्ता ने इसे संभव बनाया है।”

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है।

कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल प्रजापति ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हमारे विद्यालय का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु वातावरण प्रदान करना है। वर्णिका आर्य उसकी उत्तम उदाहरण हैं।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता देवी ने बताया कि वर्णिका आर्य प्रारंभ से ही अध्ययनशील, अनुशासित और प्रेरणादायी छात्रा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्णिका की इस सफलता में परिवार, शिक्षकों और विद्यालय के सामूहिक प्रयास शामिल हैं। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, सतेंद्र तोमर,भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम, भीम सिंह, राजकुमार उपाध्याय, पंकज नंदा, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, सतीश कौशिक, प्रमोद चौधरी,धर्मवीर शर्मा, कदम सिंह , पूर्व तहसीलदार ऋषिपाल सिंह चौहान, पूर्व नायब तहसीलदार अरविंद कंबोज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, विवेक चौधरी,सत्येंद्र नाथ गोयल, ध्रुव गुप्ता,राजेश सैनी,ज्ञानचंद पवार, अविनाश शर्मा, महेंद्र पाल, योगेंद्र चौधरी, चौधरी बलेश, कटार सिंह, अनुराग त्यागी,नाथीराम, विजय लक्ष्मी,शालिनी गुप्ता, प्रतिभा सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, संतोष अरोड़ा, सुदेश आहूजा, पुष्पा रानी,चंद्रप्रभा गुलरिया, मगन सिंह, विमलेश आर्य , शेफाली शर्मा, पूनमवर्मा, बबीता शिवाज, पूजा, प्रीति, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शालिनी गुप्ता ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय संस्थापक सदस्य सतेंद्र तोमर ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!