हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से भगवानपुर ब्लॉक में लगे सुशासन कैम्प में लोगो को मिली बड़ी राहत

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
(न्यूज़ रूडकी/हरिद्वार) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आमजन को सरल, तेज और पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से भगवानपुर ब्लॉक और हरिद्वार मुख्यालय में सुशासन कैंप का आयोजन किया गया ।
कैम्प में लोगों को अपने घर और छोटे व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करने में बड़ी राहत मिली कल 110 आवेदन मिले जिनमें 89 आवासीय और 21 व्यावसायिक भवनों के मानचित्र शामिल थे इनमें से 77 मानचित्रों को मौके पर ही मंजूरी दे दी गई । वही भगवानपुर ब्लॉक में लगे सुशासन कैम्प में पहुँचे महिलाओं समेत कुछ लोगो के मानचित्र की स्वीकृति मौके पर ही कर दी गयी जिस कारण उन्हें चक्कर नही काटने पड़े ।रूडकी विकास प्राधिकरण का सुशासन कैम्प सफल रहा और लोगो ने विभाग के कार्य की सराहना करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और उनका धन्यवाद किया ।लोगो ने रूडकी हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया और मौके पर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा । अब तक इस प्रकार के कैंपों के जरिए कुल 302 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें 260 आवासीय और 42 व्यावसायिक श्रेणी के हैं इनमें से अब तक इस प्रकार के कैंपों के जरिए कल 302 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें 260 आवासीय और 42 व्यावसायिक श्रेणी के हैं इनमें से 250 मानचित्रों को स्वीकृति मिल चुकी है जबकि 13 प्रकरण पर करवाई जारी है और उन्हें दो दिन के भीतर निपटने की बात कही गई है।जे ई आकाश जगुड़ी ने बताया ढाई सौ अक्षरों को स्वीकृति मिल चुकी है जबकि 13 प्रकरण पर करवाई जारी है और उन्हें दो दिन के भीतर निपटने की बात कही गई है और उन्हें उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुरूप यह कैंप इसलिए लगाई जा रहे हैं ताकि लोगों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े और उन्हें समय पर नक्शा स्वीकृत जैसी सेवाएं मिल सके इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने सुशासन कैम्प में आने की लोगो से अपील की और कौनसी तारीख और किस जगह कैम्प लगेगा उसकी जानकारी देते हुए बताया हरिद्वार में 7,9, 13 ,15 ,19 और 21 मई को और ब्लॉक बहादराबाद में 9 और 13 मई को, ब्लॉक भगवानपुर में 7 मई को, डी एस रावत ने कहा जिन लोगों को मकान या 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवन का नक्शा पास करना है वह निश्चित तारीख पर ज़रूर पहुंचे ।