ज़िले के कोऑपरेटिव बैंक और सहकारिता विभाग को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत दिखे गंभीर,हाईटेक बनेंगे बैंक और समितियां

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की/ हरिद्वार)रुड़की पहुंचे प्रदेश के सहकारिता एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार जिले के सभी बैंक प्रबंधकों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ जिला सहकारी बैंक में आवश्यक
बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है सहकारी बैंकों और समितियों को और अधिक हाईटेक बनाया जा रहा है।
किसानों को बेहतर से बेहतर ऋण की सुविधा दी जा रही है। सभी सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों को इंटरनेट से जोड़ कर और अधिक हाईटेक बनाया जाएगा।सीडीओ हरिद्वार आकांशा कोंडे ने कहा सहकारिता विभाग में जो समितियां घाटों में चल रही है या जिन समितियों में सही तरीके से काम हो रहे हैं या नहीं इसको लेकर चर्चा की गई है । कर्मचारियों की संख्या पूरी की जायेगी समितियां को पूरी तरह से कंप्यूटराइज करने और इन्हें हाईटेक बनाने के लिये सहकारिता विभाग को निर्देश दिये गये है । उन्होंने बताया हमारे यहाँ तीन साल से केवल एक ही ब्रांच घाटे में चल रही है जबकि 26 ब्रांच लाभ में चल रही है जिसकी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी सराहना की है वही कार्य मे लापरवाही मिलने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।पुराने एनपीए रिकवर करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये है सीडीओ हरिद्वार आकांशा कोंडे ने कहा कोऑपरेटिव बैंको की ब्रांच में नेटबैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने और यूपीआई से लेनदेन करने को लेकर निर्देशित किया गया है जिसका लाभ आमजन को मिलेगा । कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहकारी समितियों के बकाया भुगतान को लेकर भी काफी नाराज दिखाई दिए उन्होंने साफ किया कि विभाग को घाटे की समितियों को लाभ में लाना होगा उन्हें गंभीरता से लेना होगा।समितियों में खराब खाद को लेकर भी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत काफी गंभीर दिखाई दिए जिसे उन्होंने तत्काल नष्ट करने के निर्देश दिए। घाटे की समितियों को उबारने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।बैंक की घाटे की शाखाओं को और अधिक मजबूत किया जायेगा। धन सिंह रावत ने दुग्ध समितियों को और अधिक मजबूत करने पर भी बल दिया।
इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, सी डी ओ हरिद्वार आकांक्षा कोंडे,जिला सहकारी बैंक की जी एम वंदना लखेड़ा,जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु त्यागी,भाजपा नेता सुशील त्यागी,पूर्व पार्षद विवेक चौधरी,भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता,पंकज नंदा आदि मौजूद रहे।