सिविल लाईन में पहलगाम हमले को लेकर आतंकवादियों के खिलाफ फूटा गुस्सा,पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है ।वहीं रुड़की के सौत मोहल्ले के पार्षद संजीव उर्फ टोनी के नेतृत्व में सत्ती मोहल्ले से लेकर सिविल लाईन तक लोगो ने हाथों में पोस्टर लेकर आतंकवाद के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया ।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ़ स्थानीय लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और मासूम लोगों के लिए इंसाफ की मांग की लोगों में ज़बरदस्त गुस्सा है और उन्होंने मांग की है कि इस नरसंहार को अंजाम देने वालों को जल्द सज़ा मिलनी चाहिए और इसका बदला लिया जाना चाहिए इस प्रदर्शन में महिलाओ और दो छोटे बच्चों ने भी हाथों में पोस्टर लेकर विरोध जताया । सिविल लाईन चंद्र शेखर चौक पर इकठ्ठा हुए लोगो ने इस हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी। सभी ने मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है ।इस दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। संजीव उर्फ टोनी पार्षद ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा यह हमला जिसने भी किया वह इंसान नहीं बल्कि जानवर है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।इस मौके पर संजीव उर्फ टोनी पार्षद ,नवीन कुमार,हुस्ने मुबारक ,डर,सलमान, मो ज़ैद, मास्टर दीपक लाखवान .मो इमरान, फरहा परवीन,अंजुम,शाह जमा,शहजाद ,अहसान कुरैशी,आशाज़ आदि मौजूद रहे ।