(न्यूज़ रुड़की) आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे यही कामना है।
पूरे देश मे होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है वही चावला ट्रेडर की दुकान पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है होली के त्यौहार को लेकर लोगो मे भारी उत्साह दिखाई दिया और दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। नेहरू स्टेडियम के पीछे और सिविल लाईन मे चावला ट्रेडर्स की दुकान पर लोग रंग-गुलाल, पिचकारी की जमकर खरीदारी कर रहे है। होली को लेकर सुबह से ही बाजार में चहल पहल रही। होली को लेकर एक सप्ताह से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रंग गुलाल व पिचकारी की 50 से अधिक अस्थाई दुकानें सज गई। दुकानों पर सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। मिठाईयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ दिखी। चावल ट्रेडर के कमल चावला एवं रूबी चावला ने बताया कि पिचकारी ज्यादा बिक रही है। बताया कि पाईप और गन पिचकारी की खूब डिमांड है।उन्होंने कहा कि हॉरर, शेर, चीता का मुखौटा भी खूब बिक रहा है।