September 13, 2025

रुड़की में प्रेस क्लब को मिलेगा नया आयाम,पत्रकारों के हितों के लिए संगठन सक्रिय

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की) महानगर रुड़की प्रेस क्लब के गठन के बाद से संगठन पत्रकार हितों के लिए लगातार प्रयासरत है। संगठन न केवल पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है, बल्कि पत्रकारिता के स्तर को सुधारने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

महानगर रुड़की प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड ने बताया कि संगठन पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देते हुए हरिद्वार की तर्ज पर रुड़की में भी एक बड़े प्रेस क्लब भवन के निर्माण की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन में पत्रकारों के लिए इंटरनेट, वाईफाई, बैठने और भोजनालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात करेगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए समर्थन और सहयोग प्राप्त करना होगा।

इसके अलावा वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारने और इस पेशे में पारदर्शिता और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए भी संगठन काम करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा “हम चाहते हैं कि रुड़की के पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं मिलें और उनका कार्यस्थल आधुनिक और सुविधाजनक हो। इसके साथ ही, पत्रकारिता के पेशे में उच्च मानदंडों को स्थापित करना हमारी प्राथमिकता होगी। “महानगर रुड़की प्रेस क्लब, अपने गठन के बाद से ही पत्रकारों के हितों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। प्रेस क्लब भवन के निर्माण से न केवल पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह उनके कार्य को अधिक प्रभावशाली और सशक्त बनाने में भी मददगार साबित होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!