कस्सार समाज ने भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर धोबीघाट की भूमि को कब्ज़ाने का लगाया आरोप

(दिलशाद खान)KNEWS18
(लंढोरा समाचार) रुड़कीं के लंढोरा में बेशकीमती भूमि का विवाद तूल पकड़ गया है कस्सार समाज ने भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर धोबी घाट की भूमि को कब्जाने का आरोप लगाया है ।
रुड़की के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कस्सार समाज के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बौखला गए हैं और वह अपने समर्थकों के साथ बेशकीमती भूमि और धोबी घाट को कब्ज़ाना चाहते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पहले भी पहले कई लोगों की भूमि पर कब्जा कर चुके हैं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्ता के नशे में चूर है जो अपनी दबंगई के चलते भोली भाली जनता को परेशान कर रहे हैं । नसीम रहमान ने कहा कि धोबी घाट उनकी पुश्तैनी जमीन है जो समाज के लोगों को प्रशासन द्वारा एलॉट की गई थी जिसका कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से विवाद का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है लेकिन उसके बावजूद भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बेशकीमती भूमि पर आए दिन अपने गुर्गों को भेजकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लंढौरा के कस्सार समाज का उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सभी आरोपी को निराधार बताते हुए कहा कि भूमि उनकी है लेकिन कुछ लोग भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि भूमि के दस्तावेज उनके पास मौजूद है तहसील प्रशासन से इस संबंध में जल्द ही मिला जायेगा।