रुड़की नगर निगम में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, मेयर अनीता अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता व एकता की शपथ

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रुड़की नगर निगम की ओर से देशभक्ति, उत्साह और सामाजिक संकल्पों से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः नगर निगम परिसर से विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें निगम कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी के दौरान देशभक्ति नारों और तिरंगे के साथ पूरे नगर में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला।इसके पश्चात नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रगान के साथ देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को नमन किया गया।मेयर अनीता अग्रवाल ने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का दिन है। उन्होंने अपील की कि नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के लिए आगे आना होगा। मेयर ने यह भी संकल्प दोहराया कि रुड़की नगर निगम को स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का नंबर एक नगर निगम बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों और पदचिन्हों पर चलकर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कर्मचारियों और जनता के सहयोग से रुड़की को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इसके उपरांत वीटीगंज (सुभाषगंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मेयर अनीता अग्रवाल ने ध्वज फहराकर नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कौशिक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार, निगम वाणिज्य अधिकारी एस.पी. गुप्ता, पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा, संजीव राय, शिवम अग्रवाल, शैलेंद्र रावत, डॉ. विक्रांत सिरोही, अब्दुल कय्यूम, गिरधर गोपाल, गुरु दयाल, मोहन सिंह, राजीव भटनागर, शिवकुमार कश्यप, मनसा नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समूचे आयोजन में देशभक्ति, एकता और विकास के संकल्प की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

