हरिद्वार पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, शराब तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत जनपद भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली मंगलौर पुलिस एवं सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 10 टायरा ट्रक से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। कैमिकल की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी
दिनांक 14 जनवरी 2026 को चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस को विशेष इनपुट प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर एक संदिग्ध 10 टायरा ट्रक को रोका गया। पूछताछ के दौरान चालक ने ट्रक में कैमिकल लदे होने की बात कही, लेकिन उसके हाव-भाव और जवाबों में लगातार विरोधाभास सामने आने पर पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से हरियाणा ब्रांड “सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की” की 300 पेटियां बरामद हुईं, जिसे अवैध रूप से बिहार सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुआ बड़ा मुनाफे का प्लान
पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह यह शराब चंडीगढ़ से लेकर चला था, जिसे हरिद्वार, गोरखपुर और कुशीनगर होते हुए बिहार पहुंचाया जाना था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि हरिद्वार में चल रही सघन पुलिस चैकिंग और बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत के चलते उसने अपना रूट बदल लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। कोतवाली मंगलौर में आरोपी के खिलाफ धारा 61(2), 318(4) बीएनएस तथा आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की जानकारी जुटाने में भी लगी हुई है । गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। बरामद माल में 300 पेटी सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की (हरियाणा ब्रांड), एक 10 टायरा ट्रक और एक मोबाइल फोन शामिल है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलौर पुलिस और सीआईयू रुड़की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

