कांग्रेस ने किया उत्तराखंड बंद का समर्थन, व्यापारियों से की समर्थन की अपील

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। इसी क्रम में महानगर कांग्रेस, रुड़की जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने रविवार को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद का खुला समर्थन घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई कांग्रेस ने शुरू की थी और इसे अंजाम तक पहुंचाना भी कांग्रेस की जिम्मेदारी है। इसलिए कांग्रेस इस बंद को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ सहभागी बनेगी। उन्होंने सामाजिक, व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों से भी बंद का समर्थन करने की अपील की।
सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में राज्य की भाजपा सरकार शुरुआत से ही लीपापोती करती रही है। उनका कहना था कि सरकार ने तथाकथित वीआईपी को बचाने का हर संभव प्रयास किया और लंबे समय तक उनके नामों को सामने आने से रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का इतिहास महिलाओं के साथ होने वाले गंभीर अपराधों में आरोपियों के पक्ष में खड़े होने का रहा है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनोवर का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने फिर से जोर पकड़ा है और जनता में आक्रोश स्वाभाविक है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस शुरू से ही पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रही है और सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाती रही है। निरंतर धरने, प्रदर्शन और जनांदोलनों के दबाव में सरकार ने अंततः सीबीआई जांच की संस्तुति भेजी है, लेकिन कांग्रेस और पीड़ित परिवार दोनों ही यह चाहते हैं कि जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में हो, ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। उन्होंने मांग की कि सीबीआई जांच की संस्तुति से संबंधित पत्र को भी सरकार सार्वजनिक करे, ताकि लोगों के बीच शंकाओं का निवारण हो सके।
एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह केवल एक बच्ची के न्याय का प्रश्न नहीं, बल्कि उत्तराखंड और यहां की बेटियों के सम्मान का मामला है। इसलिए जांच सीमित अवधि में पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि दोनों वीआईपी को तत्काल पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाएं और आवश्यक होने पर गिरफ्तार कर पूछताछ हो, तभी इस मामले का सच सामने आ सकेगा। उन्होंने कहा कि देरी और गोपनीयता ने ही लोगों के मन में संदेह और अविश्वास को बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना समर्थन प्रकट करेंगे, साथ ही लोकतांत्रिक विरोध के रूप में मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से अपील की कि बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए वे भी इस बंद का समर्थन करें और अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। चौधरी ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी प्रकरण में पूरी सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों को कठोर सजा नहीं मिलती, तब तक कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी

