रुड़की के एडवोकेट राव बिलावल ने बार काउंसिल उत्तराखंड चुनाव में सदस्य पद के लिए दाखिल किया नामांकन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। बार काउंसिल उत्तराखंड के आगामी चुनाव को लेकर प्रदेशभर में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इसी क्रम में रुड़की से वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट राव बिलावल ने अपने साथियों के साथ बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नैनीताल पहुंचकर बार काउंसिल उत्तराखंड कार्यालय में विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों और सहयोगी अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें अधिवक्ता समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
गौरतलब है कि बार काउंसिल उत्तराखंड के इस चुनाव में प्रदेशभर से कुल 25 सदस्य निर्वाचित किए जाने हैं। इस चुनाव प्रक्रिया में उत्तराखंड के सभी पंजीकृत अधिवक्ता वरीयता के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बार काउंसिल का यह चुनाव अधिवक्ताओं के हितों, उनकी समस्याओं और उनके अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी कारण चुनाव को लेकर युवा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नामांकन के अवसर पर एडवोकेट राव बिलावल के साथ एडवोकेट सुशील सैनी, एडवोकेट मनोज शर्मा, एडवोकेट तस्लीम खान, एडवोकेट मुकीम अली, शिवम वर्मा, विशाल चौधरी, शाहिद सहित कई अन्य साथी एवं समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर राव बिलावल का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर एडवोकेट राव बिलावल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बार काउंसिल उत्तराखंड में युवाओं और सम्मानित अधिवक्ताओं की आवाज को मजबूती से उठाना है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज एक बुद्धिजीवी और संवेदनशील समाज है, जो न्याय व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। बावजूद इसके आज भी अधिवक्ताओं को कई मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अदालत परिसरों में आधारभूत सुविधाएं, पुस्तकालय, बैठने की समुचित व्यवस्था, डिजिटल संसाधन और युवा अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शन जैसी आवश्यकताओं पर गंभीरता से काम किए जाने की जरूरत है।
एडवोकेट राव बिलावल ने आगे कहा कि यदि उन्हें अधिवक्ताओं का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त होता है, तो वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अधिवक्ता समाज के हितों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाना और उनके समाधान के लिए बार काउंसिल स्तर पर ठोस पहल करना उनका लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान और सुविधाओं के लिए हर स्तर पर संघर्ष करना उनका कर्तव्य होगा। अधिवक्ता समाज की हर आवश्यकता उनके लिए आदेश के समान होगी और उनके हितों की लड़ाई लड़ना उनका फर्ज बनेगा। राव बिलावल के नामांकन से चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है तथा अधिवक्ता समाज में इसको लेकर सकारात्मक चर्चा का माहौल बना हुआ है।



