January 28, 2026

रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा एक बार फिर अपनी विशिष्ट सेवा परियोजना “रोटरी की चाय” का हुआ शुभारंभ

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। जैसे कि सर्वविदित है कि नगर की अग्रणी सेवा संस्था रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन प्रत्येक वर्ष कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में पूरे एक माह तक आमजन की सेवा हेतु चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है।इस दौरान चाय के साथ बिस्किट,मट्ठी,समोसे आदि का वितरण किया जाता है।इसी क्रम में इस वर्ष की पहली “रोटरी की चाय” का आयोजन नगर निगम रुड़की के सामने किया गया,जिसकी मेजबानी रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह द्वारा की गई।आगामी एक माह तक संस्था के विभिन्न सदस्य इस सेवा कार्य में सहभागिता करेंगे।चाय वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेशन,सिंचाई विभाग के सामने,नगर निगम के निकट,रामनगर चौक एवं बीटी गंज बाजार सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ०विकास त्यागी,सचिन अनुभव गुप्ता,वरिष्ठ सदस्य डॉ०सुधीर चौधरी,डॉ०अजय भार्गव,कार्यक्रम संयोजक दीपक कंसल,हिमांशु पुंडीर,अर्पित अग्रवाल,पवित्र अरोड़ा,आशीष अरोड़ा,अक्षरा सिंह,श्वेता अग्रवाल,केनेथ सैमुअल,साक्षी गोयल,नेहा सिंह सहित अनेक रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की सेवा पहल: कड़कड़ाती सर्दी में “रोटरी की चाय” का शुभारंभ
रुड़की।
नगर की अग्रणी सेवा संस्था रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा एक बार फिर अपनी बहुप्रशंसित और विशिष्ट सेवा परियोजना “रोटरी की चाय” का शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़कड़ाती ठंड के मौसम में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह चाय वितरण कार्यक्रम पूरे एक माह तक आयोजित किया जाएगा। इस सेवा अभियान के तहत राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों को गर्म चाय के साथ बिस्किट, मट्ठी, समोसे आदि वितरित किए जाएंगे।
इस वर्ष “रोटरी की चाय” कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम रुड़की के सामने की गई, जिसकी मेजबानी रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह द्वारा की गई। ठंड से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और रोटरी क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना की। आयोजन स्थल पर सुबह से ही रोटेरियन सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।
रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य केवल सामाजिक कार्यक्रम करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए जरूरत के समय सहयोग करना है। उन्होंने बताया कि “रोटरी की चाय” परियोजना बीते कई वर्षों से लगातार संचालित की जा रही है और हर साल सर्दियों में यह आमजन के लिए बड़ी राहत साबित होती है। ठंड के मौसम में एक कप गर्म चाय भी किसी के लिए बहुत सहारा बन सकती है, इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक दीपक कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक माह तक रोटरी क्लब के विभिन्न सदस्य अलग-अलग दिनों में इस सेवा कार्य की मेजबानी करेंगे। चाय वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेशन, सिंचाई विभाग के सामने, नगर निगम के निकट, रामनगर चौक, बीटी गंज बाजार सहित नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुधीर चौधरी और डॉ. अजय भार्गव ने भी रोटरी क्लब की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में सचिन अनुभव गुप्ता, हिमांशु पुंडीर, अर्पित अग्रवाल, पवित्र अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, अक्षरा सिंह, श्वेता अग्रवाल, केनेथ सैमुअल, साक्षी गोयल, नेहा सिंह सहित अनेक रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। “रोटरी की चाय” न केवल ठंड से राहत देती है, बल्कि समाज में सेवा और सद्भाव का संदेश भी देती

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!