January 27, 2026

खंजरपुर में सचिन गुप्ता व पूजा गुप्ता ने किया विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS 18)

खंजरपुर क्षेत्र में सामाजिक संस्था सेवा परमो धर्म की ओर से एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर उपचार, परामर्श और दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं समाजसेवी पूजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर के आयोजन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।


शिविर में मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून से आए अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, लीवर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और दांतों से संबंधित जांच की गई। इसके अतिरिक्त हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञों ने भी मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिली।
इस अवसर पर शिविर संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि आमजन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संस्था की पूरी टीम समाजसेवा के उद्देश्य से निरंतर ऐसे स्वास्थ्य एवं जांच शिविरों का आयोजन करती रहती है। नववर्ष के तीसरे दिन खंजरपुर में शिविर लगाकर संस्था ने एक सराहनीय पहल की है। सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही, जो इस बात का संकेत है कि महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण जांचें और दवाइयां पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई गईं और मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की उपस्थिति से लोगों को विशेषज्ञ सेवाएं एक ही स्थान पर मिलीं। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन और प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए सलमान और नोमान को बधाई भी दी।


समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते। कई बार आर्थिक स्थिति या संसाधनों की कमी के कारण समय पर इलाज संभव नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए खंजरपुर में यह शिविर लगाया गया है, जहां दांतों, हृदय, लीवर, हड्डियों, बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों की जांच एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी इस तरह के शिविर लगें, वहां जाकर अपनी जांच जरूर कराएं और चिकित्सकों से परामर्श लेकर समय रहते बीमारी की पहचान करें।
कांग्रेस के रुड़की विधानसभा प्रभारी रूप चौधरी और जतिन हांडा ने कहा कि सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता की ओर से आयोजित यह निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर सेवा का एक उत्कृष्ट और प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिविर में सेवा दे रहे नवीन गुलाटी ने बताया कि सभी मरीजों की गंभीरता से जांच की गई और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में हेमेंद्र चौधरी, जावेद तारिक, पंकज सोनकर, सलमान, सलमान खंजरपुर, रईस अहमद, नोमान, फरमान सहित अनेक गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!