January 27, 2026

विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2026 का रुड़की में भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की से खेल जगत से जुड़ी एक बड़ी और उत्साहजनक खबर सामने आई है। खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित ‘विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2026’ का आज रुड़की में विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नेहरू स्टेडियम में खेल प्रेमियों, युवा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल विभाग के अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे पूरा वातावरण खेल उत्सव में तब्दील नजर आया।
विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2026 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित कई खेल शामिल हैं। प्रतियोगिता में रुड़की और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जोश, जुनून और जीत की ललक साफ दिखाई दी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वयं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से संवाद भी किया और उन्हें आगे भी खेलों में मेहनत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह पहली बार है जब रुड़की में विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है और इसे लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे और गलत रास्तों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का काम करती हैं। खेल युवाओं के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नेहरू स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए बजट जारी किया जा चुका है, इसके बावजूद कार्य में देरी और लापरवाही चिंताजनक है। उन्होंने संबंधित विभागों से सवाल करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य से जुड़ी सुविधाओं में इस प्रकार की कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई कर स्टेडियम को आधुनिक और खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2026 का आयोजन युवा कल्याण विभाग, रुड़की के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और खेल संस्कृति को मजबूत करना है। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिससे यह आयोजन पूरी तरह सफल और यादगार बनता नजर आ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!