बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में चंद्रशेखर चौक पर जोरदार प्रदर्शन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों और अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में हिंदू संगठनों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर चौक पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे तथा बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर हमले, हत्या, जबरन धर्म परिवर्तन, घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जाना बेहद चिंताजनक है। यह केवल किसी एक समुदाय पर हमला नहीं, बल्कि मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान में लिया जाना चाहिए।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। विधायक बत्रा ने भारत सरकार से अपील की कि इस गंभीर मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर मजबूती से उठाया जाए, ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि हिंदू समाज के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार केवल वहां के हिंदुओं का नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए।
जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों की निर्मम हत्या की जा रही है, उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा है और कई मामलों में जिंदा जलाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां हिंदू समाज के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं और बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग घुसपैठियों के लिए संवेदनाएं दिखाते हैं, उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान में हो रहे इन अत्याचारों का आईना दिखाने के लिए ही यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश हो या पाकिस्तान, वहां हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है, जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और उनके मौलिक अधिकारों का सबसे अधिक हनन हो रहा है। इन्हीं अधिकारों की रक्षा के लिए आज सभी एकत्र हुए हैं।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही भारत सरकार से अपेक्षा जताई गई कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाए।इस अवसर पर शिव प्रसाद त्यागी, राकेश गिरी, कविश मित्तल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलकमल शर्मा, अवनीश शर्मा, आयुष, गौरव कौशिक, अभिषेक चंद्रा, राजन गोयल, सौरभ सिंगल, आदेश सैनी, सुमित अग्रवाल, दिलीप मेहंदीरता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।



