जनता ने मौका दिया तो मंगलौर को बेंगलोर बनाऊंगा” – करतार सिंह भड़ाना
(ब्योरो – दिलशाद खान । KNEWS18)
रुड़की के मंडावली स्थित भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने शिरकत की। बैठक में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने करतार सिंह भड़ाना का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिससे माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण नजर आया।बैठक को संबोधित करते हुए करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से उनका वर्षों पुराना और गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता ने उन्हें हमेशा प्रेम और सम्मान दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते। भड़ाना ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का मौका देती है, तो वह मंगलौर को विकास के मामले में बेंगलुरु जैसी आधुनिक पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि मंगलौर के लोग आज भी अपने कामों के लिए उनके पास आते हैं, जबकि मौजूदा विधायक के रहते हुए भी जनता समस्याओं के समाधान के लिए उनसे संपर्क करती है। भड़ाना ने बताया कि वह हर व्यक्ति की समस्या को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और उसे हल कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। उनका कहना था कि जनता से उनका भावनात्मक जुड़ाव है और इसी वजह से वह बिना किसी स्वार्थ के लगातार सेवा करते आ रहे हैं।करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि ऐसी पहचान बनाना है जिसे लोग वर्षों तक याद रखें। उन्होंने कहा कि वह ऐसे काम करके जाना चाहते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मिसाल बनें। उन्होंने विश्वास जताया कि मंगलौर की जनता समझदार है और सही समय पर सही फैसला लेगी।इसके बाद करतार सिंह भड़ाना ने नारसन में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि यदि वह विधायक बने और प्रदेश में सरकार रही, तो मंगलौर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता बताया।सभा के दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में नारे लगाए। बैठक और जनसभाओं से यह साफ नजर आया कि क्षेत्र में उनके प्रति कार्यकर्ताओं और जनता का खास उत्साह है। करतार सिंह भड़ाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मंगलौर की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे और जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।



