उपाध्यक्ष सोनिका का कड़ा एक्शन हरिद्वार और रुड़की में एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने जिले में अवैध निर्माण और अनधिकृत कॉलोनियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर चलाए गए इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। प्राधिकरण की टीम ने उन सभी स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जहाँ बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अवैध निर्माण जारी था।
उपाध्यक्ष सोनिका स्वयं इस मामले में लगातार एक्शन मोड में हैं। उन्होंने दोहराया कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार होती रहेंगी। प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई को देखकर स्थानीय निवासियों ने भी इसे सराहनीय कदम बताया और कहा कि इससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।
कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण, बड़ी संख्या में अवैध निर्माण ढहाए
आज हुए अभियान में प्राधिकरण टीम ने सबसे पहले भानू प्रताप स्कूल मार्ग पर राजा गार्डन के पास सूरज सैनी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। इस स्थल पर वाद संख्या UCM S/HRDA/L/0119/2024-25 पहले से लंबित था, बावजूद इसके निर्माण कार्य नहीं रोका गया। टीम को मौके पर अधूरी संरचनाएँ और निर्माण सामग्री मिली, जिसे तत्काल हटाया गया।इसके बाद टीम ग्राम-इक्कड़ क्षेत्र पहुँची, जहाँ रामा एनक्लेव से आगे इक्कड़ कला–सराय रोड पर मुअज्जम अली व अन्य द्वारा अनधिकृत कॉलोनी का विकास किया जा रहा था। यहाँ वाद संख्या UCM S/HRDA/L/0244/2024-25 विचाराधीन है। टीम ने निर्माणाधीन ढांचों और अवैध विकास सामग्री को ध्वस्त कर दिया।इसी तरह ग्राम-इक्कड़ स्थित श्मशान घाट के निकट निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी (वाद संख्या 0141/2022-23) पर भी प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रही। यहां लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं।रुड़की के खंजरपुर में शमीम द्वारा लगभग 15–16 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कॉलोनी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा था। इस पर वाद संख्या UCM S/HRDA/L/0044/2024-25 लंबित है। प्राधिकरण टीम ने पूरे क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को हटाया। शेरपुर, तहसील रुड़की में शनि मंदिर के पीछे श्री कमल किशोर की 9–10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस स्थल पर भी वाद संख्या UCM S/HRDA/L/0048/2024-25 दर्ज है, लेकिन निर्देशों की अनदेखी करते हुए निर्माण जारी था, जिस पर आज कार्रवाई की गई।श्यामपुर कांगड़ी में भी बृजमोहन राणा द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण टीम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त किया। इस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसे आज की कार्रवाई में ध्यान में रखा गया।
नोटिस के बावजूद काम जारी, प्राधिकरण की कड़ी चेतावनी
एचआरडीए ने बताया कि इन सभी स्थानों पर विकासकर्ताओं को कई बार नोटिस, चेतावनी और मौखिक निर्देश दिए गए थे कि अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए। बावजूद इसके, किसी ने भी नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते प्राधिकरण को मजबूरन ध्वस्तीकरण की कठोर कार्रवाई करनी पड़ी।
उपाध्यक्ष सोनिका ने कहा कि शहर और देहात क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों को किसी भी तरह बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में भी नियमों के उल्लंघन पर इसी प्रकार की कार्रवाई बिना किसी दबाव व बाधा के जारी रहेगी।
आज की कार्रवाई के बाद पूरे हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। लोग प्राधिकरण की इस निर्णायक कार्रवाई को क्षेत्र के समुचित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं।



