उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सूर्यकांत सैनी सम्मानित, एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने दिया प्रशस्ति पत्र
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
पौड़ी गढ़वाल। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अनुशासन, व्यवहार कुशलता और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल सर्वेश पवार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर गौरवान्वित किया गया। इसी क्रम में सी.डी.आर. सूर्यकांत सैनी को भी उनके सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार, अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन, पुलिस उपाधीक्षक निहारीका सेमवाल तथा कोटद्वार के निरीक्षक रमेश तनवार ने सूर्यकांत सैनी को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि जिले के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा, कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की मुस्तैदी और तत्परता से अपराध और अपराधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा रहा है।एसएसपी सर्वेश पवार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सूर्यकांत सैनी की नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, व्यवहार कुशलता और कार्य निष्पादन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूर्यकांत सैनी ने लगातार अपने कार्यों से यह साबित किया है कि वह पुलिस सेवा के साथ-साथ जनता से संवाद और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि सैनी का टीम भावना के साथ कार्य करना कोटद्वार क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और उनके योगदान से कई महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सैनी तथा प्रदेश अध्यक्ष आशीष राष्ट्रवादी ने भी सूर्यकांत सैनी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि उनका सम्मान केवल पुलिस विभाग के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। फाउंडेशन ने बताया कि सूर्यकांत सैनी न केवल पुलिस सेवा में बल्कि समाजसेवा में भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। देश की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है, जो उनकी मेहनत, निष्ठा और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता है।डॉ. रजनीश सैनी ने कहा कि सूर्यकांत सैनी सदैव समाज की बेहतरी और देश की सेवा के लिए कार्यरत रहते हैं। उनके कार्यों की वजह से ही आज उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा सम्मानित किया गया है, जो उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे फाउंडेशन और समाज के लिए गर्व का विषय है।सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि सभी पुलिसकर्मी इसी प्रकार तत्परता, समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करते रहेंगे तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देंगे। सूर्यकांत सैनी के सम्मानित होने से पुलिस विभाग में भी उत्साह का माहौल रहा।



