कोतवाली मंगलौर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में,दोनों पक्षों के झगड़े से बिगड़ा माहौल
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेड़ी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने गांव का माहौल बिगाड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया और आधा दर्जन से अधिक लोगों का शांति भंग के जुर्म में चालान कर दिया।घटना 6 नवंबर 2025 की है। कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिब्बरहेड़ी में दो पक्षों के बीच मारपीट और झगड़ा हो रहा है, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का पूरा प्रयास किया, परंतु दोनों पक्ष आमादा-ए-फसाद रहे और आपसी झगड़े पर उतारू दिखाई दिए।पुलिस टीम ने स्थिति को देखते हुए शांति भंग होने की आशंका में अन्य कोई विकल्प न देखते हुए सभी उपद्रवियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
1. अनस पुत्र फय्याज
2. रियासत पुत्र मकसूद
3. मुसैब पुत्र रियासत
4. गुड्डू पुत्र सलीम
5. शुभम राठी पुत्र धर्मेंद्र सिंह6. आयुष्ठ राठी पुत्र ओमवीर सिंह
7. रजत राठी पुत्र प्रद



