उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस ने शहीदों को किया नमन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। उत्तराखंड राज्य निर्माण के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा राज्य आंदोलन के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नेताओं ने राज्य निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मना रहा है। यह अवसर उन सभी आंदोलनकारियों की याद को ताजा करता है जिन्होंने उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण केवल राजनीतिक इच्छा शक्ति का परिणाम नहीं था, बल्कि यह जनता के त्याग, संघर्ष और बलिदान की नींव पर खड़ा हुआ है।सचिन गुप्ता ने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि जिन शहीदों के सपनों के उत्तराखंड के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई, वैसा राज्य हम सब मिलकर बनाएँ। एक ऐसा उत्तराखंड जहाँ बेरोजगारी, पलायन और गरीबी समाप्त हो, और हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड तभी साकार होगा जब हर व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी, विधायक ममता राकेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र जाति, हाजी फुरकान अहमद और इंजीनियर रवि बहादुर ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों और त्याग के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब सरकार आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दे और रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार तथा ग्रामीण विकास पर गंभीरता से काम करे।नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भी विकास की उम्मीदों से भरी हुई है, लेकिन राज्य अपने अपेक्षित लक्ष्यों को अभी तक प्राप्त नहीं कर पाया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकती है और जनहित की नीतियों को प्राथमिकता दे सकती है।इस अवसर पर उदय सिंह पुण्डीर, हेमेंद्र सिंह, कलीम खान, मकसूद हसन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का समापन “उत्तराखंड अमर रहे” और “शहीदों अमर रहें” के नारों के साथ हुआ। नेताओं ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में शहीदों के आदर्शों और राज्य निर्माण के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा, ताकि उत्तराखंड अपने सच्चे गौरव को प्राप्त कर सके।



