November 7, 2025

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर समर्पण संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में समर्पण संस्था के तत्वावधान में कन्हैयालाल पॉलिटेक्निक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।शिविर का संचालन वेलांगीरी हिल्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों — डॉ. अर्पित सैनी एवं डॉ. नेहा सैनी — के नेतृत्व में हुआ। शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राओं और नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, पेट एवं छाती से जुड़ी बीमारियों की जांच शामिल थी।इस आयोजन में मदर टेरेसा ब्लड बैंक का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था के सभी कर्मचारी और संचालकों ने मिलकर 85 यूनिट रक्त संग्रह किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी देहात चंद्रशेखर सुयाल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया और छात्रों को समाज सेवा में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया।संस्था की संरक्षिका पूजा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाचार्य वाई.के. गोयल और संस्था संरक्षक अनिल नारनौली का विशेष योगदान रहा।संस्था अध्यक्ष नरेश यादव ने सभी रक्तवीरों का आभार जताते हुए बताया कि संस्था आगामी 7 नवंबर को आदर्श नगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि संस्था जनहित में ऐसे कार्य निरंतर करती रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!