November 7, 2025

वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल और रोटरी मिडटाउन रुड़की द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। सामाजिक सरोकार और जनसेवा की भावना को साकार करते हुए वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल, रुड़की एवं रोटरी क्लब मिडटाउन रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और आंखों की जांच, दवाइयों तथा चश्मों का निशुल्क लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब मिडटाउन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश, गर्वनर डॉ. विकास त्यागी एवं प्रमुख समाजसेवी मुजीब मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं केक काटकर किया। इस दौरान अतिथियों ने अस्पताल प्रबंधन की सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, जिनके माध्यम से वे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ए. के. मेहरोत्रा एवं डायरेक्टर डॉ. विपुल अरोड़ा ने बताया कि वेदांता हॉस्पिटल आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जहां 2.2 माइक्रो सर्जरी तकनीक के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन बिना चीरे, बिना टांके और बिना इंजेक्शन के किए जाते हैं। इसके अलावा, अस्पताल में आईसीएल सर्जरी और ट्रायफुगल लेंस की भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो आंखों के इलाज के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करती हैं।अस्पताल के प्रशासक प्रशांत धीमान ने बताया कि हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना, गोल्डन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड एवं सभी प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है। इससे आमजन को आर्थिक बोझ के बिना उत्कृष्ट इलाज प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।शिविर में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों जैसे काला मोतिया, सफेद मोतिया, दृष्टि दोष आदि की जांच की गई। जांच में आधुनिक उपकरणों और एआई तकनीक का उपयोग किया गया। मरीजों को निशुल्क दवाइयां, चश्मे और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। इसके अलावा, एआई टेक्नोलॉजी आधारित प्रोग्रेसिव लेंस की जांच भी इस शिविर की विशेषता रही।अस्पताल के प्रबंधन ने जानकारी दी कि वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल ने रुड़की का पहला ZEISS ऑप्टिकल सेंटर भी शुरू किया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से चश्मों की जांच की जाती है और विश्वस्तरीय लेंस उपलब्ध कराए जाते हैं।इस अवसर पर डॉ. प्रीति अरोड़ा, डॉ. किरण सिंह, अभिनव कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने कहा कि यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है। अब आम और गरीब लोग भी बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी आंखों की संपूर्ण जांच और उपचार करा सकते हैं।शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों ने आंखों की जांच कराई और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। उपस्थित जनों में प्रवीण कुमार, अभय कुमार, सोनू कुमार, शिवानी, संजय मिश्रा, राजकुमार, अनुज कुमार, संगीता, रितिका आदि शामिल रहे।

📍 स्थान: वेदांता ज्योति आई हॉस्पिटल, निकट भारत फर्नीचर, चाव मंडी, रुड़की
🗓️ दिनांक: 05 नवम्बर 2025 (बुधवार)
🕙 समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📞 संपर्क करें: 01332-274273, 8650674273
👁️ लाभार्थी: लगभग 250 से अधिक मरीज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!