अनधिकृत निर्माण पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,भवन हुआ सील, संयुक्त सचिव के निर्देश पर भगवानपुर के सिसोना गांव में कार्रवाई
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 31 अक्तूबर 2025।
संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशानुसार आज प्राधिकरण की टीम ने तहसील भगवानपुर के ग्राम सिसोना में विपक्षी श्री अनुज कुमार पाल द्वारा किए गए स्वीकृत मानचित्र से विचलन और अनधिकृत निर्माण कार्य पर कार्यवाही करते हुए निर्माण स्थल को सील किया।सूत्रों के अनुसार, प्राधिकरण को शिकायत प्राप्त हुई थी कि संबंधित व्यक्ति द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप निर्माण न करते हुए निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर संयुक्त सचिव महोदय के निर्देश पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (शाखा कार्यालय रुड़की) की टीम मौके पर पहुँची और जांच के बाद अनधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई की।अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बार-बार लोगों को नियमों के अनुरूप निर्माण कार्य करने और स्वीकृत मानचित्र का पालन करने की अपील की जाती है। बावजूद इसके यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्राधिकरण की टीम में शाखा कार्यालय रुड़की के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को भी चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के अनधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके और शहर के व्यवस्थित विकास को सुनिश्चित किया जा सके।स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में अनुशासन और नियमानुसार विकास को बल मिलेगा।



