November 7, 2025

गणपति विहार से श्रद्धालुओं की बस मां शाकुम्भरी देवी के दरबार के लिए रवाना

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। गणपति विहार कॉलोनी से दोपहर श्रद्धा और भक्ति के माहौल में श्रद्धालुओं की एक बस मां शाकंभरी देवी के पावन धाम के लिए रवाना हुई। श्रद्धालु वहां पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे और रातभर होने वाले भव्य जागरण में भाग लेंगे। यात्रा का शुभारंभ गणपति विहार स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर से भगवान श्री गणेश की आरती और जयकारों के साथ किया गया। आरती के बाद समाज सेविका पूजा गुप्ता, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता और मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने मां शाकुम्भरी देवी के जयकारों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही गणपति विहार क्षेत्र के लोगों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी मां शाकंभरी देवी के जयकारों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। पूरा वातावरण “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठा।समाज सेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि धार्मिक यात्राएं न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती हैं बल्कि समाज में एकता और आपसी भाईचारे का संदेश भी देती हैं। उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी जैसी शक्तिपीठों की यात्रा से श्रद्धालुओं को जीवन में सकारात्मकता और नई प्रेरणा मिलती है। वहीं, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में ऐसे आयोजनों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था समाज को जोड़ने का कार्य करती है और लोगों में भक्ति की भावना को सशक्त बनाती है।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि गणपति विहार कॉलोनी के श्रद्धालुओं की लंबे समय से इच्छा थी कि मां शाकुम्भरी देवी के दरबार में जाकर एक विशाल जागरण आयोजित किया जाए। इसी भावना को साकार करने के लिए आज यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में जाकर समाज की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे। इस मौके पर प्रताप चौधरी, डॉक्टर अनिल, एस.के. वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल चौधरी, पूनम शर्मा, कविता चौधरी, निधि शर्मा, रचना, शुभम शर्मा, रितु शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मां भगवती की आरती कर यात्रा की सफलता की मंगलकामनाएं दीं।यात्रा के दौरान बस को फूलों और देवी मां के चित्रों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भजन और कीर्तन करते हुए मां शाकंभरी के जयकारे लगाए। इस धार्मिक माहौल में गणपति विहार क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बन गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल आध्यात्मिक आनंद देते हैं बल्कि समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।यात्रा के अंत में श्रद्धालुओं ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह सामूहिक रूप से धार्मिक यात्राओं और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे धर्म और संस्कृति की जड़ें और मजबूत हों।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!