हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किया चोरी हुआ ट्रैक्टर, आरोपी गिरफ्तार
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 30 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई का बड़ा उदाहरण सामने आया है। कोतवाली नगर पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी ने अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया। दिनांक 30 सितम्बर 2025 को वादी राकेश पाल पुत्र भरत सिंह निवासी बिशनपुर कुण्डी, थाना पथरी, जिला हरिद्वार ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार उनका ट्रैक्टर (संख्या UP12BB-5433) भागीरथी होटल रोड, बेलवाला के पास खड़ा था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। शिकायत दर्ज होते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 654/25 पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल निर्देश जारी किए और कोतवाली नगर पुलिस को विशेष टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और हरिद्वार से लेकर शामली (उत्तर प्रदेश) तक के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। पुलिस की मेहनत रंग लाई। मुखबिर से मिली सटीक सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को चोरीशुदा ट्रैक्टर के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी हड़ौली, थाना भौरा कलां, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वादी के यहां नौकरी करता था और घर-परिवार की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित था। अगले महीने उसकी शादी तय थी और शादी में खर्च तथा अपनी “लग्जरी लाइफ” जीने की चाहत ने उसे गलत रास्ते पर धकेल दिया। इसी लालच में उसने ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी ने माना कि उसने पैसों की आवश्यकता पूरी करने के लिए यह अपराध किया।
बरामदगीपुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर का ट्रैक्टर बरामद किया, जिसका चेसिस नंबर NNAB01222 बताया गया। ट्रैक्टर की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।इस सफलता में कोतवाली नगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक चरण सिंह, अवर निरीक्षक संदीप वर्मा, कॉन्स्टेबल बृजमोहन (925) और कॉन्स्टेबल मुकेश तोमर (509) शामिल रहे। पुलिस टीम की इस तेजी और मुस्तैदी की स्थानीय लोगों ने भी जमकर सराहना की।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल चोरी के मामले को सुलझाया, बल्कि अपराधियों को भी यह संदेश दिया कि कानून के शिकंजे से बच पाना आसान नहीं है। महज 24 घंटे में चोरीशुदा ट्रैक्टर की बरामदगी पुलिस की चौकसी और सख्ती को दर्शाती है। वहीं, यह मामला इस बात का भी संकेत है कि लालच और गलत इच्छाएं इंसान को अपराध की राह पर ले जाती हैं, जिसका परिणाम अंततः जेल की सलाखें होती हैं।



