रोटरी क्लब रुड़की ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 90 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज Phonics University, भगवानपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का हिस्सा रहा और इसमें स्थानीय लोगों तथा संस्थान के स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष रीना नैथानी, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, सचिव निधि शांडिल्य, चिरब जैन, नीलम शर्मा, एच.पी. कालाजी, राजेश चन्द्रा, वी.के. जैन, दिलीप प्रधान, सर्वेश, अल्का मित्तल, पी.सी. सैनी, डॉ. अरुण त्यागी, श्री थॉमस, ममता सैनी एवं प्रेम सरीन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।विशेष रूप से अध्यक्ष रीना नैथानी, पी.सी. सैनी और सर्वेश सहित कई सदस्यों ने स्वयं भी रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उपस्थित अतिथियों और रोटेरियनों ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सर्वोच्च कार्य कहा। उनका कहना था कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समाज की भलाई के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।इस शिविर में 90 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिसे निकटवर्ती रक्त बैंकों में सुरक्षित रखा गया ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। आयोजन समिति ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में रक्त संग्रह होना यह दर्शाता है कि लोग अब रक्तदान के महत्व को समझने लगे हैं और स्वेच्छा से इसमें भाग ले रहे हैं।शिविर के उपरांत सभी रक्तदाताओं एवं उपस्थित सदस्यों को नाश्ता व भोजन भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और आभार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिला। शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से रोटेरियन चिरब जैन को धन्यवाद प्रेषित किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला।रोटरी क्लब रुड़की की ओर से बताया गया कि यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं था बल्कि समाज में यह संदेश देने का भी प्रयास था कि रक्तदान किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता बल्कि यह दूसरों की जान बचाने का एक बड़ा माध्यम है। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान शिविरों का आयोजन भविष्य में भी निरंतर किया जाएगा ताकि किसी भी मरीज को रक्त के अभाव में जीवन न गंवाना पड़े।रोटरी क्लब रुड़की का यह प्रयास समाज सेवा की दिशा में एक सार्थक कदम है और “Giving Back to Society” की भावना को सशक्त बनाता है। क्लब के सदस्यों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं।रक्तदान शिविर में शामिल लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट हो गया कि यदि समाज इसी तरह आगे आता रहा तो भविष्य में रक्त की कमी जैसी समस्याओं का समाधान अवश्य संभव होगा।



