खेत की डोल को लेकर रंजिश, पड़ोसी ने लगाई घर में आग – झबरेड़ा पुलिस ने किया खुलासा

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार जनपद के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खेलमऊ में खेत की डोल को लेकर चली आ रही रंजिश ने एक बड़े हादसे का रूप ले लिया। बीती रात गांव के एक बंद घर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि आग किसी हादसे से नहीं, बल्कि पड़ोसी युवक ने जानबूझकर लगाई थी।दिनांक 08 सितंबर 2025 की रात करीब 01.00 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि शेरपुर खेलमऊ गांव के एक बंद मकान में आग लगी है। थाना प्रभारी अजय शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि घर के तीन अलग-अलग कमरों में आग धधक रही है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया।आग लगने के तरीके को देखते हुए पुलिस को साजिश की आशंका हुई। थानाध्यक्ष ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान मौके से प्लास्टिक की चप्पल, माचिस और ईख की सूखी पत्तियां बरामद हुईं। पीड़ित मकान मालिक आकाशदीप ने जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने जब गांव के लोगों से पूछताछ की तो संदेह रजनीश पुत्र मदन सिंह (उम्र 24 वर्ष) पर गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी और मकान मालिक आकाशदीप पड़ोसी हैं। दो-तीन साल से खेत की डोल काटने और अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। हाल ही में आकाशदीप ने रजनीश के घर के बाहर दुकान बनाने का भी विरोध किया था, जिससे रंजिश और गहरी हो गई।रंजनीश ने बदला लेने की नीयत से आकाशदीप के घर के तीन कमरों में ईख की सूखी पत्तियां इकट्ठा कर आग लगा दी। आग तेज भड़कने पर वह घबरा गया और हड़बड़ाहट में वहां से भाग निकला। इस दौरान उसकी चप्पल मकान के बरामदे में ही छूट गई। कुछ ग्रामीणों ने उसे घर से कूदकर भागते हुए देख लिया। बाद में वह खुद भी गांव वालों के साथ आग बुझाने पहुंचा ताकि लोगों को गुमराह कर सके।मौके से मिले सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल रहे: थानाध्यक्ष अजय शाह , उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिज्लवाण ,कांस्टेबल रणवीर, अनील, प्रमोद ,होमगार्ड शिवकुमार
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि छोटी-छोटी रंजिशें किस तरह बड़े अपराध का रूप ले सकती हैं