वार्ड 32 के लोगों में इंटरलॉकिंग सड़क को लेकर आक्रोश ,आर.सी.सी./तारकोल की मांग पर अड़े,मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

(ब्योरो-दिलशाद खान। KNEWS18)
वार्ड नंबर 32 बैक कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर कड़ा विरोध जताया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क बना रहा है, जबकि यह सड़क भारी ट्रैफिक और बड़े वाहनों का प्रमुख मार्ग है।निवासियों ने बताया कि यह सड़क बादशाह होटल चौक (विनोद शर्मा की दुकान) से लेकर सुमेर चंद के मकान तक जाती है।
इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इंटरलॉकिंग टाइल्स जल्द ही टूट-फूट जाएंगी, जिससे जनता को भारी परेशानी होगी।लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर आयुक्त को संबोधित प्रार्थना पत्र में मांग की है कि सड़क का निर्माण आर.सी.सी. या तारकोल से कराया जाए। इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम इंटरलॉकिंग से ही सड़क बनाने पर अड़ा रहा, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे और सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।क्षेत्रवासियों ने यह भी कहा कि यह मार्ग अक्सर जाम की समस्या से ग्रस्त रहता है और पूरे क्षेत्र का मुख्य रास्ता है। ऐसे में मजबूत और स्थायी सड़क की आवश्यकता है।इस मामले पर मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि बोर्ड में जो प्रस्ताव पास हुआ है, उसी के आधार पर कार्य हो रहा है। जेई और एई द्वारा एस्टीमेट बनाकर इंटरलॉकिंग निर्माण का काम कराया जा रहा है। क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा और पूरा काम पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इंटरलॉकिंग सड़क का प्रस्ताव पास भी हुआ है तो यह गलत है। जब तक सड़क का निर्माण आर.सी.सी./तारकोल से नहीं कराया जाएगा, तब तक वे सड़क नहीं बनने देंगे। उनका कहना है कि यह नगर निगम की जिम्मेदारी है कि जनता की मांग के अनुसार टिकाऊ सड़क का निर्माण कराया जाए। क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को लेकर नगर निगम की मेयर अनिता अग्रवाल को भी मौके पर अवगत कराया है। मेयर ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट, अमान अंसारी, समून अंसारी,नुसरत कुरैशी, सब्बू टेलर, रिजवान टेलर, इरफान, आफताब, अरसलान, जान आलम,समीर आदि मौजूद रहे।