ए.एम. मोटर्स ने अस्पताल को दी मिनी एम्बुलेंस, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की (हरिद्वार)। स्व. हाजी अब्दुल शकूर एवं स्व. हज्जन जरीफन जी की पुण्य स्मृति में ए.एम. मोटर्स की ओर से राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की को एक मिनी एम्बुलेंस भेंट की गई। इस अवसर पर अस्पताल के सीएमएस अरविंद मिश्रा समेत स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे और ए.एम. मोटर्स का आभार व्यक्त किया। ए.एम. मोटर्स के स्वामी एस.सी. जैन ने बताया कि कई बार गंभीर परिस्थितियों में बड़ी एम्बुलेंस छोटी गलियों या संकरे रास्तों में नहीं पहुंच पाती थी, जिससे मरीजों को अस्पताल लाने में कठिनाई होती थी। लेकिन अब मिनी एम्बुलेंस से मरीजों को आसानी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा।जावेद अंसारी ने कहा कि गरीबों और ज़रूरतमंदों की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब लड़कियों की शादी में भी समय-समय पर सहयोग करते रहे हैं। जैन ने बताया कि उनके शोरूम पर भी एक एम्बुलेंस इमरजेंसी में हमेशा तैयार रहती है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर कोई भी कॉल करके मंगा सकता है।
एस.सी. जैन ने कहा – “नर सेवा ही नारायण सेवा है और आगे भी हम समाज की सेवा कार्यों में जुड़े रहेंगे।”
संपर्क नंबर :
📞 7417853681, 9557383214
📞 A.M. MOTORS : 8171239994