रुड़की में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, दो स्थानों पर अवैध कॉलोनियाँ ध्वस्त

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 21 अगस्त 2025।
शहर में अनधिकृत कॉलोनियों और अवैध भू-विन्यास के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) ने दो स्थानों पर बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई को अंजाम दिया।पहली कार्रवाई श्याम बिहार कॉलोनी से पहले बेलड़ा क्षेत्र में की गई, जहां विपक्षी श्री हितबद्ध व्यक्ति द्वारा लगभग 10 से 12 बीघा भूमि पर अवैध भू-विन्यास किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुँचकर पूरी योजना को ध्वस्त कर दिया।इसी तरह दूसरी कार्रवाई रुड़की पब्लिक स्कूल के सामने कान्हापुर क्षेत्र में की गई। यहां भी विपक्षी श्री हितबद्ध व्यक्ति द्वारा लगभग 09 से 10 बीघा भूमि पर अवैध भू-विन्यास किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने यहां भी ध्वस्तीकरण कर कब्जे को समाप्त किया।प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध किए जा रहे ऐसे भू-विन्यास को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनहित और शहरी विकास की सुव्यवस्था के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।