लंढौरा नई मार्केट में ‘मन्नत हैंडलूम’ शोरूम का भव्य उद्धघाटन,पानीपत की क्वालिटी अब लंढौरा में,

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
लंढौरा। कस्बे की नई मार्केट में शुक्रवार को “मन्नत हैंडलूम” शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राव तस्लीम ने किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने शोरूम मालिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।शोरूम स्वामी मोहम्मद असलम और मोहम्मद नाजिम ने बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को पानीपत की उच्च गुणवत्ता वाले कंबल यहीं लंढौरा में होलसेल दामों पर रिटेल में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कस्बे व आसपास के लोगों को बेहतरीन क्वालिटी का सामान वाजिब दामों पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े।
उद्घाटन कार्यक्रम में कुर्बान फ़ौजी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अकरम, शैलेश कटारिया, ललित निरंकारी, लवकेश चोपड़ा, अरविंद कश्यप, शाह नजर अली, मुकर्रम अली, मोहम्मद साजिद बेल्डा, मोहम्मद उस्मान, रहीस अहमद उर्फ़ बाबू, अब्दुल मन्नान (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), डॉ. नसीम (चेयरमैन लंढौरा), दानिश, फैय्याज, आरिफ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।स्थानीय निवासियों ने शोरूम स्वामियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस तरह की शुरुआत से कस्बे में रोजगार और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। “मन्नत हैंडलूम” के उद्घाटन को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा।