September 13, 2025

कॉर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र पर धारदार हथियार से हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

(दिलशाद खान-KNEWS18)

रुड़की। कॉर यूनिवर्सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र पर दूसरे गुट के छात्रों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। हमलावर छात्र घटना के बाद मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने घायल छात्र को यूनिवर्सिटी में प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल छात्र की पहचान साउथ सिविल लाइन निवासी प्रिंस लोहान पुत्र लोकेश लोहान के रूप में हुई है। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रबंधन की लापरवाही है कि हथियार लेकर छात्र यूनिवर्सिटी में कैसे घुस गए। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कैंपस में पढ़ाई करने आए छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो यह यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न है।परिजनों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में बार-बार झगड़े की घटनाएं छात्रों पर नकारात्मक असर डाल रही हैं। फिलहाल बहादराबाद थाना पुलिस को तहरीर दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!