September 13, 2025

रुड़की में कांग्रेस का “वोट चोरों गद्दी छोड़ो” कैंडल मार्च, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वावधान में गुरुवार शाम “वोट चोरों गद्दी छोड़ो” कार्यक्रम के तहत एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च नगर निगम स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होकर सिविल लाइन बाज़ार होते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति पर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने की।अपने संबोधन में राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत के संविधान ने हर नागरिक को बराबरी का मतदान का अधिकार दिया है, लेकिन हालिया घटनाएं चिंताजनक हैं, जिसमें मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब चुनाव आयोग की देखरेख और मिलीभगत से हो रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत लोगों की भागीदारी और अपने प्रतिनिधियों को चुनने में है, लेकिन चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है, जो सीधे-सीधे “राइट टू वोट” का उल्लंघन है।कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भाजपा सरकार की गोद में बैठ गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की।प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने भी चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि वोट चोरी करने वालों को तुरंत गद्दी छोड़ देनी चाहिए।इस मौके पर रुड़की अंबेडकर समिति के अध्यक्ष सोमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह यादव, सरदार हरमिंदर सिंह, पार्षद छोटे, फजलुर रहमान, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, छात्र संघ जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, हिमांशु, इंजीनियर वैभव सैनी, मोहित त्यागी, सुधीर चौधरी, सुभाष मिंटू, प्रधान मेला राम प्रजापति, मुनेश त्यागी, गोपाल नारसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी, अजय कुमार, डॉ. परवेज आलम, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, नीरज सैनी, मदनपाल भड़ाना, ओमपाल सिंह मलिक, यासमीन खान, मोनू त्यागी, शैलेन्द्र कुमार, रोहित बाड़ी, रोहित डबराल, जय कुमार शर्मा अन्ना, आशीष रावत, सलमान अहमद, जसविंदर एडवोकेट, अनस आलम, उम्मेद गाजी, मकसूद हसन, विक्रांत पुंडीर, देव पंकज त्यागी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!