1.60 करोड़ के बैंक घोटाले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार,गबन में शामिल बैंककर्मी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक बड़े वित्तीय घोटाले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। यह मामला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (मुख्य शाखा, जादूगर रोड, रुड़की) से 1.60 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है।
यह मामला 3 मई 2023 को तब दर्ज हुआ, जब वादी मुकदमा नवलेन्द्र झा, प्रबंधक, एसबीआई मुख्य शाखा, ने लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात आरोपियों ने बैंक से करोड़ों रुपये का गबन किया। इस आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 306/2025, धारा 409 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ। विवेचना उपनिरीक्षक आनंद मेहरा को सौंपी गई।जांच के दौरान आरोपियों की पहचान अशोक कुमार (पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी आदर्श नगर, रुड़की) और टीपू कुमार (पुत्र बलधार सिंह, निवासी सालियर, रुड़की) के रूप में हुई। दोनों प्राइवेट तौर पर एसबीआई बैंक में कार्यरत थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे।पुलिस ने 12 अगस्त 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. अशोक कुमार पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी आदर्श नगर, रुड़की
2. टीपू कुमार पुत्र बलधार सिंह, निवासी सालियर, रुड़की
पुलिस टीम
उ0नि0 आनंद मेहरा, कोतवाली रुड़की
हे.कानि0 विपिन, कोतवाली रुड़की
का0 772 सुरेश तोमर, कोतवाली रुड़की
का0 1419 प्रदीप डंगवाल, कोतवाली रुड़की