बेंगलुरु की खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर रुड़की की बेटी सम्मानित,ताइक्वांडो में गोल्ड और कांस्य पदक जीत चुकी है छात्रा

रुड़की। ताइक्वांडो में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली केवी 2 की छात्रा को एडवोकेट और समाजसेवियों ने सम्मानित किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल और परिवार को बधाई मिली है। एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक प्रतियोगी छात्र और छात्राओं का हम सब को सम्मान कर उनका स्वागत कर प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि राष्टीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम सुनहरे अक्षरों में विश्व विख्यात हो।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में ग्राम चुलसिया धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल हाल भंगेड़ी महावतपुर निवासी स्वास्ति ध्यानी कक्षा 10 की छात्रा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (नई दिल्ली) की ओर से 54 केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का 2 अगस्त से 6 अगस्त को बेंगलुरु में आयोजन किया गया था। जहां स्वास्ति ध्यानी ने ताइक्वांडो अंदर-17 में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया था। बुधवार दोपहर पुरानी कचहरी में एडवोकेट नवीन जैन और समाजसेवियों की मौजूदगी में छात्रा को शॉल पहनाकर और मुंह मीठा कर खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस मौके कोच हैदर अली, छात्रा के पिता हेड कांस्टेबल प्रमोद ध्यानी, माता सरीता ध्यानी, भाई देवांश ध्यानी, आशीष पंडित, सुभाष नम्बरदार, सचिन गोंड़वाल, राजेश वर्मा, एड राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार गोयल, अनुज आत्र्य, सुधीर चौधरी और नीरज कपिल आदि मौजूद रहे