अनूप सिंह बेदी बने रोट्रेक्ट क्लब ऑफ अवयाना के अध्यक्ष,समाज सेवा की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा रोट्रेक्ट क्लब

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 9 अगस्त 2025 — रोट्रेक्ट क्लब ऑफ अवयाना, रुड़की ने शनिवार को अपनी नई नेतृत्व टीम का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया। इस अवसर पर आरटीआर अनूप सिंह बेदी ने क्लब के छठे अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। पूर्व अध्यक्ष आरटीआर शिवम ने अपने कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यक्रम में रोट्रेक्ट के सहायक गवर्नर डॉ. अजय भार्गव ने कहा कि रोट्रेक्ट, रोटरी का ही हिस्सा है और समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि क्लब विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को पिक्चर दिखाना, भोजन उपलब्ध कराना, ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना, मेडिकल सेवाएं प्रदान करना और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है। उनका कहना था कि उद्देश्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाना है।नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप सिंह बेदी ने कहा कि 2020 में स्थापित इस क्लब ने पांच वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने लक्ष्य रखा कि अपने कार्यकाल में कम से कम 150 नए सदस्य क्लब से जोड़ेंगे। अनूप ने कहा, “मेरे सामने 200 मेंबर्स तक पहुंचने की चुनौती है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि क्लब को और ऊंचाइयों पर ले जाऊं।”रोट्रेक्ट क्लब हेड रितिक नागपाल ने भी आश्वासन दिया कि क्लब के सभी सदस्य मिलकर समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगे।कार्यक्रम में पैरेंट रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी, सचिव अभिनव, क्लब मेंटर ऋचा अहलावत, रमेश रावल, मुजीब मलिक, सहायक गवर्नर अजय भार्गव, जिला 3080 परिषद के सदस्य और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ अवयाना के सभी सदस्य मौजूद रहे।क्लब ने अपनी थीम “युवाओं को सशक्त बनाना, कल को समृद्ध बनाना” के तहत पिछले छह वर्षों में 4,000 से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई है। उम्मीद है कि नई नेतृत्व टीम इस सेवा यात्रा को और मजबूत करेगी।