हरिद्वार–पुरकाज़ी नेशनल हाईवे बनेगा फोरलेन,मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा,वाहन दुर्घटनाएं भी होंगी कम
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 08 अगस्त 2025 – हरिद्वार से खानपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 334ए) को फोरलेन करने की योजना पर आज ज़िला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम, पार्षद मयंक गुप्ता और एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रस्तावित सड़क संरेखण (एलायमेंट) पर सहमति जताई। ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि “यात्राएं सरल, सुखद और सुरक्षित हों, इसका ध्यान रखते हुए डीपीआर तैयार की जाए।”एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि 43.5 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन मार्ग यातायात को सुगम बनाएगा और ओवरटेकिंग की समस्या कम होगी, जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी। वर्तमान में यह दूरी 46.5 किमी है, लेकिन फोरलेन बनने के बाद यह घटकर 43.5 किमी रह जाएगी, जिससे 3 किमी की दूरी और यात्रा में लगने वाला समय दोनों में कमी आएगी।उन्होंने बताया कि आबादी वाले इलाकों में कुल 7.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित किया गया है ताकि ट्रैफिक बिना रुके बह सके और भीड़भाड़ से बचा जा सके। जहां एलिवेटेड रोड संभव नहीं है, वहां बायपास मार्ग बनाए जाएंगे। इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि ईंधन की भी बचत होगी।इस परियोजना से न केवल लंबी दूरी के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि शहरवासियों के लिए भी आवागमन आसान हो जाएगा। जल्दबाजी से होने वाली दुर्घटनाएं कम होंगी और सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।यह फोरलेन सड़क परियोजना हरिद्वार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी।