September 13, 2025

पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस और पार्षद ने कराया समाधान

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की में पानी निकासी को लेकर दो पक्षो में जमकर मार पिटाई हुई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई आस पास खड़े लोगो ने बीच बचाव कराकर दोनो पक्षो को समझाया । वही दोनो पक्षों ने सौत बी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।दरअसल नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है । स्थानीय लोगो का कहना है सड़क ऊंची बनने से पानी की निकासी नही होगी जिससे उनके घर के सामने जलभराव होगा ।वही झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो की समस्या सुनकर पानी की निकासी का समाधान कराया और आपस मे झगड़ा ना करने की नसीहत देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी ।वही मौके पर नगर निगम जेई व पार्षद और सौत बी चौकी पुलिस मौजूद रही ।मोहल्ले के ज़िम्मेदार लोगो के साथ सभी वहां भी पहुंचे जहां पानी को आगे जाने से रोका हुआ था जिससे जलभराव की समस्या ज़्यादा थी उन्हें भी पार्षद प्रतिनिधि साहिल ने पानी की निकासी का आश्वासन देकर नाली का रास्ता खोलने की अपील की ।हाल ही में स्थानीय निवासीयो ने सड़क निर्माण के विरोध मेयर और मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद मुख्य नगर आयुक्त व मेयर प्रतिनिधि ने जेई को आदेश देकर कार्य रुकवा दिया था ।आज ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू करने पहुँचा तो स्थानीय लोगो ने काम रुकवा दिया इसी दौरान पहले बहस शुरू हुई और फिर बात मारपीट तक पहुँच गयी । एक तरफ रामपुर और दूसरी तरफ नगर निगम की सरहद है जहाँ दोनो तरफ पानी की निकासी ना होने से स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया था । लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाकर शांत कराया बल्कि जहा पानी की निकासी की समस्या थी उसका भी नगर निगम पार्षद और जेई को साथ लेकर समाधान भी कराया ।वही नगर निगम मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल का कहना है जेई और ऐई को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जायेगा जिससे स्थानीय लोगो को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।

जलनिकासी को लेकर हुए विवाद के बाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साहिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी विकास के वादे जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं। साहिल ने कहा कि अभी उन्हें पार्षद बने हुए केवल 5 महीने ही हुए हैं, लेकिन इस कम समय में भी वे अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
साहिल ने स्पष्ट किया कि वे 24 घंटे अपने वार्ड की जनता के साथ खड़े हैं और किसी को भी कोई समस्या हो तो बेझिझक उन्हें बता सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं।
“कुछ लोग जनता को गुमराह कर नारेबाज़ी और प्रदर्शन के ज़रिए अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। ऐसे लोगों का साथ न दें,
उन्होंने कहा कि जनता को भावनात्मक रूप से भड़काकर मुद्दों को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। जबकि हमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से काम लेना है, न कि आपसी विवादों में उलझना है।
साहिल ने जानकारी दी कि क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। साथ ही वार्ड में कुल 10 सड़कों के निर्माण का कार्य भी एक महीने के अंदर शुरू कर दिये जाएंगे।
“मेरा मकसद अपने वार्ड को चमकाना है, इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं,”
वार्ड में सड़क निर्माण को लेकर उपजा विवाद तब शांत हुआ जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और समस्या का समाधान कराया। स्थानीय निवासियों कमरुज्जमा और मेहताब ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को पहले नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) गुरुदयाल ने स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद पानी निकासी की समस्या को देखते हुए रुकवा दिया था। हालांकि जब ठेकेदार ने JE की अनुमति के बिना दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पहुँच गया जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और मार पिटाई शुरू हो गयी।
विवाद की सूचना मिलते ही सौत बी चौकी प्रभारी आनन्द मेहरा के साथ विपिन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाया और तुरंत पानी निकासी की समस्या का समाधान भी कराया। पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता से मामला नियंत्रण में आ गया और जलनिकासी को लेकर दोनों पक्षों में बना तनाव समाप्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।इस मौके पर गुलफाम,मोली याकूब,जमील अहमद ,शमीम अहमद ,रिजवान,सलीम,शमीम,मतलूब,कमरुज्जमा आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!