September 13, 2025

चोरी नहीं, रोटी बनाने को लेकर दो बहनों में हुआ था झगड़ा – चोरों की कहानी निकली मनगढंत

 (ब्यूरो -दिलशाद खान। KNEWS18)

(रुड़की (पिरान कलियर), 7 अगस्त 2025)
हरिद्वार पुलिस ने थाना पिरान कलियर क्षेत्र के शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला गांव में बच्ची पर कथित चोरों द्वारा हमले की गुत्थी महज 12 घंटे के भीतर सुलझा दी। जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची पर हमला किसी चोर ने नहीं, बल्कि उसकी बड़ी बहन ने घरेलू झगड़े के चलते किया था। 6 अगस्त को चौकी धनौरी पर सूचना मिली कि ग्राम तेलीवाला में अज्ञात चोर घर में घुसकर एक बच्ची के सिर पर हमला कर घायल कर गए। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल खुलासे के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन किसी भी संदिग्ध की कोई गतिविधि सामने नहीं आई।घरवालों से जानकारी जुटाने पर पता चला कि घटना के समय बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे और दोनों बहनें अकेली थीं। रोटी बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें बड़ी बहन ने छोटी बहन के सिर पर कील उखाड़ने वाली हथौड़ी से वार कर दिया और फिर डर के चलते चोरों की झूठी कहानी गढ़ दी।बार-बार बयान बदलने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो बड़ी बहन ने सच स्वीकार कर लिया। घायल बच्ची के ठीक होने के बाद उससे भी पुष्टि हुई कि चोरों की कोई बात नहीं थी। हथौड़ी को घर की टांड से बरामद कर लिया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि कुछ शरारती तत्व गांव में चोरों की अफवाहें फैला रहे हैं जिससे बच्चों पर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी झूठी सूचनाओं पर ध्यान न देने और अफवाहें फैलाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।इसके साथ ही कुछ पोर्टलों द्वारा बिना पुष्टि किए घटना को सनसनीखेज तरीके से प्रसारित करने पर भी पुलिस नाराज़गी जताईचोरी नहीं, रोटी बनाने को लेकर दो बहनों में हुआ था झगड़ा – चोरों की कहानी निकली मनगढंत है। ऐसे पोर्टलों की पहचान की जा रही है और कार्रवाई की बात कही गई है।पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस टीम:

1. थानाध्यक्ष रविंदर कुमार

2. उप निरीक्षक उमेश कुमार

3. उप निरीक्षक पुष्कर सिंह

4. हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार

5. कांस्टेबल जितेन्दर कुमार

6. कांस्टेबल विक्रम

7. एफएसएल टीम

8. एसओजी रुड़की

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!