September 13, 2025

मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हंगामा,बुज़ुर्गों से दुर्व्यवहार और धार्मिक भावना को ठेस

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट -KNEWS18)

 30 जुलाई 2025 — सिविल लाइन्स स्थित एक मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अशांति फैलाने और बुज़ुर्ग श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 29 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की है, जब 16 सिविल लाइन्स स्थित मंदिर में नियमित हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा था।स्थानीय कॉलोनीवासियों के अनुसार, मंदिर परिसर में रह रहे एक परिवार ने धार्मिक कार्यक्रम में जानबूझकर विघ्न डाला और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त परिवार ने पाठ को बाधित किया, बुज़ुर्गों को डराने-धमकाने का प्रयास किया और उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश से रोकने की कोशिश भी की।घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।निधि का कहना है कि यह सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटना नहीं है, बल्कि कॉलोनी के शांतिपूर्ण वातावरण और सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा हमला है।निधि ने यह भी आरोप लगाया है कि जिस परिवार ने व्यवधान डाला, वह मंदिर परिसर पर अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा किए हुए है। कॉलोनी की RWA द्वारा इस मुद्दे पर पहले भी कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, HRDA (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) द्वारा उक्त स्थल पर अवैध निर्माण की पुष्टि के बाद मंदिर परिसर को विधिवत सील किया गया था।इसके बावजूद, आरोपित परिवार न केवल परिसर का निजी उपयोग कर रहा है बल्कि धार्मिक गतिविधियों में व्यवधान डालकर श्रद्धालुओं में भय का माहौल भी बना रहा है।घटना को लेकर कॉलोनीवासियों ने कोतवाली सिविल लाइन्स थाने में लिखित शिकायत दी है और संबंधित परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका नहीं जा सकेगा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेने की अपील की गई है, ताकि धार्मिक स्थलों की गरिमा और सामाजिक शांति बनी रह सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!