September 13, 2025

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का विकास भवन में हुआ भव्य आयोजन,जनप्रतिनिधियों ने साझा किए विकास के विज़न

(ब्योरो – दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)

हरिद्वार 30 जुलाई 2025 
जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में बुधवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी ने कहा कि जिले को विकसित जिला बनाने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। आज गांवों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और जल सुविधाएं पहुंच चुकी हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रधानमंत्री की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता में जनसहभागिता और अधिकारियों की सहभागिता आवश्यक होती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और सामाजिक क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को और बेहतर कार्य कर ब्लॉकों को विकसित की श्रेणी में लाने की बात कही। साथ ही यह सुझाव भी दिया कि भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ताकि क्षेत्रीय समस्याओं का बेहतर समाधान निकल सके। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों और प्रधानों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया और कहा कि गांवों की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध विकास आवश्यक है।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!