रुड़की के रामपुर चुंगी में बड़ी कार्रवाई– ड्रग्स विभाग की छापेमारी में पाँच मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज

(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18
दिनांक: 29 जुलाई 2025 -ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने आज अपर आयुक्त के निर्देशानुसार रूड़की के रामपुर चुंगी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान डीडीसी श्री हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ औषधि निरीक्षकों ने हिस्सा लिया।निरीक्षण के दौरान टीम ने दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं एक दवा निर्माण इकाई का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पाँच जीवन रक्षक दवाओं के नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, जिनके आधार पर पाँच मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए जाने की संस्तुति विभाग द्वारा की गई है।टीम ने एक दवा निर्माण कंपनी का भी औचक निरीक्षण किया, जो बीटा एवं नॉन-बीटा श्रेणी की दवाओं का निर्माण करती है। निरीक्षण में निर्माण प्रक्रिया में कई खामियाँ पाई गईं। विभाग ने तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में जीएमपी (GMP) मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर कंपनी का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।डीडीसी श्री हेमंत सिंह नेगी ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। दवा निर्माण, भंडारण और वितरण कार्यों को निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुसार ही किया जाना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे क्रय-विक्रय से संबंधित समस्त रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रूप से संधारित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि नारकोटिक दवाओं का वितरण केवल पंजीकृत चिकित्सक के वैध नुस्खे पर और फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही किया जाए। नकली दवाओं की रोकथाम हेतु दवा खरीद के समय वैध बिल लेना अनिवार्य बताया गया।
ड्रग्स विभाग ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के निरीक्षण अभियान भविष्य में भी लगातार चलते रहेंगे, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित दवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।ड्रग्स विभाग की यह कार्रवाई नकली व मानकहीन दवाओं पर सख्त नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है
निरीक्षण दल में सम्मिलित अधिकारी:
1. डीडीसी – श्री हेमंत सिंह नेगी
2. वरिष्ठ औषधि निरीक्षक – श्री नीरज कुमार
3. वरिष्ठ औषधि निरीक्षक – श्रीमती अनीता भारती
4. औषधि निरीक्षक – श्री मनेंद्र सिंह राणा
5. औषधि निरीक्षक – श्री हरीश सिंह
6. औषधि निरीक्षक – कु. मेघा
7. औषधि निरीक्षक – श्रीमती निधि रतूड़ी
8. औषधि निरीक्षक – श्रीमती निशा रावत