September 13, 2025

शौच के लिए जा रहे 32 वर्षीय युवक पर गुलदार का हमला, हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

उत्तराखंड: मंगलवार की सुबह एक युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, घायल युवक की पहचान संदीप कुमार (32 वर्ष) निवासी रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है।

बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला मंगलवार की सुबह उस समय हुआ जब संदीप नामक युवक शौच के लिए जा रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर मानते हुए श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवक के शरीर पर पंजों के गहरे निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं घायल युवक की पहचान (32 वर्षीय) संदीप कुमार निवासी रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है, संदीप पिछले कुछ समय से श्रीनगर क्षेत्र में रह रहा था, उधर, गुलदार के हमले से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!