गैंग में शामिल दो दुल्हन गिरफ्तार, कुंवारे युवकों को बनाती थी शिकार, इनके कारनामे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिनकी कहानी सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, दरअसल पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो महिलाओं समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं गैंग में शामिल दोनों महिलाऐं शादी के बाद ससुरालियोें को बेहोश कर देती थी और इसके बाद नकदी और आभूषण लेकर फरार हो जाया करती थीं। बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद थाना क्षेत्र का है, जहांपर बीती 26 जुलाई को ओमनगर निवासी पूनम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मौसी के बेटे की शादी की बात मोहल्ले में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले अजय नामक युवक से की थी, जिसके बाद उसने जैन मंदिर में एक लड़की दिखाई थी और 16 जुलाई को कानपुर के करमठ मंदिर में रंजना से शादी करा दी थी, इसके बाद लुटेरी दुल्हन 18 जुलाई को ससुराल वालों को
बेहोश कर नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया और गैंग की तलाश में जुट गई, वहीं गठित की गई टीम द्वारा हिमांयुपुर निवासी अजय प्रकाश, एटा थाना सराय के अलीपुर निवासी शाहरूख, रसूलपुर निवासी अमर, बिहार जिला कटिहार, थाना कदवा सिकोरना न्यू टोला निवासी रंजना उर्फ पूनम, झारखंड, देवगढ़ थाना जसीडिह के कोरीडिह निवासी रानी को नकटपुरा से गिरफ्तार किया गया, साथ ही पुलिस टीम ने उनके पास से 15 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद किए गए।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है, पकड़े गए आरोपियों में से शाहरूख झारखंड से लड़कियों को लाता है और मेडिकल स्टोर संचालक अजय प्रकाश ऐसे लड़कों को अपने जाल में फंसाता था जिनकी शादी नहीं हो रही हो, वहीं अमर लड़कियों को अपनी रिश्तेदार बताकर रुकने की व्यवस्था करता है, इसके अलावा रंजना और रानी दोनों दुल्हन बनकर घरों को साफ कर फरार हो जाती थीं, अजय प्रकाश ही दोनों युवतियों को बेहोश करने की दवा मुहैया कराता था, यह गैंग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इन वारदातों को अंजाम देते हैं।